सहारनपुर, अक्टूबर 29 -- शहर का विस्तार तेजी से हो रहा है, लेकिन कई कॉलोनियां आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। इनमें बेहट रोड स्थित चक देवली कॉलोनी भी शामिल है, जिसे वर्ष 2009 में नगर निगम की सीमा में जोड़ा गया था। लगभग 2200 की आबादी वाली यह कॉलोनी पिछले कई वर्षों से सड़कों, सीवर और सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रही है। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि निगम में शामिल हुए डेढ़ दशक से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक यहां विकास कार्यों की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। बेहट रोड स्थित वार्ड नंबर 08 की चक देवली कॉलोनी में सड़कों की हालत बेहद दयनीय है। कॉलोनी में जगह-जगह गड्ढे हैं और कई स्थानों पर सड़कें पूरी तरह टूट चुकी हैं। बरसात के मौसम में इन सड़कों पर कीचड़ और जलभराव की समस्या आम हो जाती है। स्थानीय निवासी बताते हैं कि...