सहारनपुर, सितम्बर 6 -- शहर की मदर हलीमा कॉलोनी लगभग 22 वर्ष पुरानी बस्ती है, यहां करीब 2000 की आबादी रहती है। वर्षों पुरानी कॉलोनी में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। कॉलोनी के लोग रोजमर्रा की जिंदगी में कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। यहां रहने वाले परिवार मेहनतकश तबके से जुड़े हुए हैं। यदि सड़क, सफाई, सीवर और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएं तो यहां की जनता राहत महसूस करेगी। 22 साल बाद भी कॉलोनी में सड़क नहीं बनने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। मदर हलीमा कॉलोनी की सबसे बड़ी समस्या कच्ची सड़कों की है। कॉलोनी बसे हुए 22 साल से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन आज भी यहां पक्की सड़कें नहीं बनाई गईं। पूरे क्षेत्र में गली-मोहल्लों की हालत खराब है। जगह-जगह गड्ढे हैं और बरसात के समय यह गड्ढे कीचड़ और पानी से भर जाते हैं। ऐसे हालात में प...