सहारनपुर, दिसम्बर 24 -- सहारनपुर का रेलवे रोड करीब 80 साल पुराना बाजार क्षेत्र है। यहां लगभग 120 दुकानें संचालित हैं, जिनमें अधिकांश मशीनरी पार्ट्स, कृषि यंत्र, हार्डवेयर और तकनीकी सामान से जुड़ी हुई हैं। यह बाजार न सिर्फ शहर, बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों के किसानों और छोटे उद्यमियों की जरूरतों को भी पूरा करता है। रेलवे रोड किसी भी शहर की पहचान होता है। यही मार्ग शहर में आने-जाने वालों को पहली झलक दिखाता है। सहारनपुर में रेलवे रोड न केवल शहर का प्रमुख प्रवेश द्वार है, बल्कि व्यापार, यातायात और दैनिक जरूरतों का भी महत्वपूर्ण केंद्र है। यह सड़क सीधे रेलवे स्टेशन, बस सेवाओं, बाजार और औद्योगिक गतिविधियों को जोड़ती है। बावजूद इसके, रेलवे रोड आज जाम, पार्किंग का अभाव, जलभराव, गंदगी, रखरखाव की कमी जैसी समस्याओं और अव्यवस्थाओं से घिरा हुआ है, जि...