भागलपुर, जनवरी 22 -- -प्रस्तुति: श्रुतिकांत पिछले कुछ वर्षों में आग लगने की घटनाओं में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। चाहे शहर का घनी आबादी वाला इलाका हो या ग्रामीण क्षेत्र, हर जगह शॉर्ट सर्किट से आग लगने की खबरें आम होती जा रही हैं। बड़ा सवाल यह है कि आखिर शॉर्ट सर्किट हो क्यों रहा है। अब इस सवाल के जवाब में बाजार में धड़ल्ले से बिक रहे नकली बिजली तार और घटिया विद्युत सामान की भूमिका सामने आ रही है। तकनीकी जानकारों का कहना है कि आग की अधिकांश घटनाओं की जड़ में नकली या कम गुणवत्ता वाले बिजली उपकरण ही होते हैं, जो निर्धारित लोड सहन करने में सक्षम नहीं होते। स्थानीय बाजारों में उपलब्ध अधिकांश बिजली से संबंधित सामान देखने में बिल्कुल असली जैसे प्रतीत होते हैं। पैकिंग, ब्रांड नाम, रंग और मार्किंग तक इतनी सटीक होती है कि आम ग्राहक ही नहीं, बल्क...