भागलपुर, दिसम्बर 21 -- - प्रस्तुति : गुलशन कुमार नगर निगम क्षेत्र के वार्ड - 39 में नाला एवं सड़क निर्माण कार्य स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। लाखों रुपये की लागत से शुरू हुआ यह कार्य अधूरा है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। जहां लोगों को बेहतर जलनिकासी और सड़क सुविधा की उम्मीद थी, वहीं अधूरे निर्माण ने दुर्घटनाओं और संक्रमण का खतरा बढ़ा दिया है। निर्माण स्थल पर खुले रॉड और ऊंचा बना नाला आवाजाही में बाधा डाल रहे हैं। बारिश में जलजमाव की स्थिति और भयावह हो जाती है, जिससे गली-मोहल्लों में रहना दूभर हो गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शिकायतों के बावजूद नगर निगम और जनप्रतिनिधियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। विकास की आस लगाए वार्डवासी अब खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं और प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग कर रहे हैं। नगर निगम...