भागलपुर, दिसम्बर 21 -- सिमरी बख्तियारपुर के रेल यात्रियों की परेशानी 04 ट्रेनों एक्सप्रेस एवं दुरस्थ ट्रेनों का ठहराव नहीं 04 प्रखंड के रेल यात्री का सुविधाजनक सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन 01 करोड़ लगभग सालाना राजस्व देने वाला स्टेशन पर ट्रेन ठहराव का हाल अधिक राजस्व देने वाले सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर वैशाली एक्सप्रेस के ठहराव की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। सात दिसंबर को ट्रेन का स्टेटस सुपरफास्ट व प्रीमियम श्रेणी से बदलकर एक्सप्रेस किए जाने के बाद यात्रियों को उम्मीद थी कि अब इस महत्वपूर्ण स्टेशन पर ठहराव दिया जाएगा, लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया। इससे यात्रियों में नाराजगी के साथ-साथ रेलवे प्रशासन के प्रति असंतोष भी बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों, सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने स्टेशन के राजस्व योगदान और क...