लखीसराय, दिसम्बर 23 -- लखीसराय नगर परिषद क्षेत्र में जल निकासी की बदहाल व्यवस्था एक बार फिर लोगों की परेशानी का बड़ा कारण बनता जा रहा है। नगर परिषद के कई वार्डों में नालियों की नियमित सफाई नहीं होने और जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण नाले पूरी तरह जाम हो चुके हैं। नाले में प्लास्टिक और कचरे से पुरा नाला भर गया है। जाम नालों से गंदा पानी मुहल्ले के सड़कों पर बह रहा है, जिससे दुर्गंध फैल रही है और आमजन का जीवन नारकीय होता जा रहा है। हालात ऐसे हैं कि नगर परिषद के साफ-सफाई के तमाम दावे धरातल पर खोखले साबित हो रहे हैं। सबसे ज्यादा स्थिति बड़ी पोखर क्षेत्र सहित वार्ड संख्या 9, 21, 24, 26 और 28 में गंभीर बनी हुई है। इन वार्डों में नालियों का पानी महीनों से जमा है। नालियों में कीचड़, प्लास्टिक, पॉलीथिन, कचरा और घरेलू अपशिष्ट भरा हु...