लखनऊ, दिसम्बर 13 -- कमता के शिवाजी नगर में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। घरों के पास से गुजर रहे खतरनाक और खुले नंगे बिजली के तारों से उन्हें अब जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में समस्या को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान लिया और बुधवार को क्षेत्र का दौरा कर सर्वे किया। इस निरीक्षण के बाद लेसा ने दो नए बिजली के खंभे लगाकर एबीसी लाइन बिछाने का निर्णय लिया है। इस पहल से स्थानीय निवासी काफी खुशी हैं। नगर निगम के इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड के अंतर्गत आने वाले कमता के शिवाजी नगर में बिजली के खुले तार कई घरों की रेलिंग के बेहद करीब से गुजर रहे थे, जिससे हर समय करंट फैलने और हादसे का डर बना रहता था। भयभीत निवासियों को मजबूरी में बांस के सहारे इन तारों को घरों से दूर करन...