लखनऊ, दिसम्बर 13 -- शहर के बाबूगंज निवासियों को महीनों से चली आ रही गंदगी और मिट्टी के ढेरों की समस्या से आखिरकार निजात मिल गई है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के तत्काल बाद नगर निगम की टीम ने सोमवार को सफाई अभियान चलाया, जिससे स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। बाबूगंज चरही से लेकर इक्का स्टैंड बिजली उपकेंद्र तक करीब एक किलोमीटर की सड़क पिछले नौ महीने से बेहद खस्ताहाल थी। मुख्य मार्ग से जुड़ने वाली संकरी गलियों की स्थिति तो और भी दयनीय थी। दरअसल तीन-चार महीने पहले सीवर लाइन बिछाने के लिए गलियों को खोदा गया था। सीवर लाइन का काम तो आधा-अधूरा हो गया, लेकिन खोदी गई मिट्टी के विशाल ढेर गलियों में ही छोड़ दिए गए। इन ढेरों के कारण सफाई कर्मचारी कूड़ा उठाने के लिए मोहल्ले में नहीं आ रहे थे। इससे नालियां चोक हो गईं और ...