लखनऊ, अक्टूबर 5 -- शहीद पथ से रायबरेली रोड की तरफ चलने पर दाहिने तरफ चरण भट्ठा मुख्य मार्ग से जैसे ही आप करीब एक किलोमीटर अंदर जाने पर सदगुरुपुरम कॉलोनी है। लगभग 25 साल पुरानी कॉलोनी में कई जगह खुले में ट्रांसफार्मर रखे हैं और बांस-बल्लियों के सहारे तार खींचकर लोगों को बिजली कनेक्शन बांट दिए। नतीजतन तेज हवा और शॉर्ट सर्किट के कारण तार टूटकर गिर जाते हैं। वहीं बारिश के दौरान बल्लियां गिरने से घंटों बिजली सप्लाई ठप हो जाती है। यह हाल तब है जबकि लेसा 'नवीन जिला विद्युत विकास निधि योजना के तहत नादरगंज डिवीजन में बांस-बल्लियों को हटाकर 50 नये पोल लगाने का दावा कर रहा है। वहीं बिजली की मांग बढ़ने पर ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो जाते हैं। इससे पीक आवर्स में लो-वोल्टेज की समस्या रहती है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 'बोले लखनऊ के तहत क्षेत्र की बिजली...