लखनऊ, जून 8 -- फैजुल्लागंज में बन रहे नौ किलोमीटर लंबे आरसीसी नाले के निर्माण का काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। मौसम ने दस्तक दे दी है। ऐसे में यहां रहने वाले हजारों लोग इस बार भी जलभराव से जूझेंगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के मौसम में पूरा इलाका टापू बन जाता है। फैज्जुलागंज के चारों वार्ड में बारिश के मौसम में जलभराव होता है। मुख्य सड़कें और मोहल्ले की गलियां पानी में डूज जाती हैं। लोगों के घरों के भीतर पानी घुस जाता है। कुछ इलाकों में लम्बे समय तक जलभराव की वजह से लोग जून से लेकर अगस्त तक दूसरी जगह शिफ्ट हो जाते हैं। फैज्जुलागंज में वर्ष 2023 में करीब 45 करोड़ रुपये की लागत से नाले का लोकार्पण किया गया था। 9 किमी. लम्बे नाले का निर्माण सीवर और जल निकासी के लिए किया जा रहा है। यह नाला आईआईएम के सामने से होते हुए फैज्जुलागंज प्...