लखनऊ, दिसम्बर 13 -- अयोध्या रोड पर कमता पुलिस चौकी के ठीक बगल से भीतर जाने पर शिवाजी नगर कॉलोनी है। इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड के अंतर्गत आने वाली इस कॉलोनी में रहने वाले लोग हर पल दहशत में जी रहे हैं। इसका कारण है उनके घरों की रेलिंग के बेहद करीब से गुजरते खुले, नंगे बिजली के तार। ये तार किसी भी बड़े हादसे को दावत दे रहे हैं। स्थानीय लोगों ने खतरे को भांपते हुए जूनियर इंजीनियर और एसडीओ से बार-बार गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं कॉलोनी के पार्क में न तो बाउंड्री वॉल है और न स्ट्रीट लाइट। लोगों की समस्या को देखते हुए आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 'बोले लखनऊ' अभियान के तहत कॉलोनी की पड़ताल की। पेश है रिपोर्ट... नगर निगम के इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड के अंतर्गत कमता पुलिस चौकी के बगल से होकर गुजरने वाले मार्ग पर स्थित शिवाजी नगर कॉल...