लखनऊ, जुलाई 11 -- रायबरेली रोड स्थित एसजीपीजीआई से लगभग एक किलोमीटर आगे एकता नगर कॉलोनी है। कॉलोनी में बिजली कटौती व लो-वोल्टेज की भीषण समस्या है। आये दिन एबीसी (एरियल बंच कंडक्टर) में आग लग रही है। ट्रांसफार्मर की लीड जल रही है। परेशान उपभोक्ता अम्बेडकर विश्वविद्यालय उपकेंद्र से लेकर टोल फ्री नंबर 1912 पर शिकायत करते हैं। इससे छह से आठ घंटे तक बिजली सप्लाई ठप रहती है। अगर किसी तरह बिजली आपूर्ति बहाल भी हो जाती है, तो वोल्टेज इतना कम है कि एसी-कूलर छोड़िएं, पंखा तक नहीं चलता। सुबह के वक्त घरों में पानी का संकट खड़ा हो जाता है। इससे परेशान लोगों ने ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि या फिर नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए एक्सईएन से लेकर मध्यांचल विद्युत निगम की एमडी तक शिकायत की। इसके बाद कॉलोनी में सर्वे करने लेसा के अधिकारी पहुंचे। आश्वासन मिला...