रुद्रपुर, जून 15 -- भूरारानी स्थित हंस विहार फेस-1 सोसाइटी के लोग वर्षों से नालियों का निर्माण नहीं होने से परेशान हैं। उनका कहना है कि हल्की बारिश में ही जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। उनकी मांग है कि नालियों का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाए। इसके अलावा गलियों में लगी अधिकांश स्ट्रीट लाइटें लंबे समय से खराब पड़ी हैं, जिससे शाम के बाद महिलाओं और बच्चों के लिए बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। साथ ही असुरक्षा की भावना भी रहती है। क्षेत्र में जगह-जगह बिजली के तार नीचे झूल रहे हैं। साथ की कई घरों के ऊपर से भी बिजली के तार जा रहे हैं। इनसे हमेशा करंट लगने का खतरा बना रहता है। बरसात में यह खतरा और भी बढ़ जाता है। लोगों ने संबंधित विभागों से मांग की है कि समस्याओं का जल्द समाधान किया जाए, ताकि उन्हें राहत मिल सके। हंस विहार फेस-1 में 6 ...