रुद्रपुर, सितम्बर 15 -- वार्ड-2 स्थित ओ ब्लॉक के लोग राशन वितरण की मौजूदा व्यवस्था से बेहद नाराज हैं। उनकी सबसे बड़ी शिकायत यह है कि गल्ला दुकानदार जबरन ऐसी सामग्री थमाता है, जिसे लोग लेना ही नहीं चाहते। दाल करीब-करीब बाजार रेट में दी जा रही है और यदि कोई मना करे तो दुकानदार गेहूं या चावल काटने की धमकी देता है। दूसरी प्रमुख समस्या यह है कि हर महीने दाल उपलब्ध नहीं होती। लोगों का कहना है कि गेहूं, चावल और मडुआ तो बांटा जाता है, लेकिन दाल कभी-कभी मिलती है। दाल 80 रुपये पैकेट राशन दुकान से दी जाती है, जबकि बाजार में दुकान पर भी यही दाम हैं। इसके अलावा नमक की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं। लोगों का आरोप है कि इसमें रेता निकल रहा है। उनकी मांग है कि राशन वितरण को पारदर्शी और सही तरीके से किया जाए। वार्ड-2 के ओ ब्लॉक के कई परिवारों का कहना है ...