रुद्रपुर, जून 2 -- धोबी समाज हल्द्वानी एवं रामपुर की तर्ज पर ही शहर के धोबी घाट को विकसित का मुद्दा उठा रहा है। लोगों का कहना है कि दोनों शहरों में धोबी घाट में काफी सुविधाएं दी गईं हैं, जबकि शहर के धोबी घाट में मूलभूत सुविधाएं तक नहीं हैं। कल्याणी नदी के दूषित होने से धोबी घाट पर पानी की काफी कमी है, जिसकी व्यवस्था की जानी चाहिए। यहां एक कमरे का निर्माण किया जाए, जहां वह बारिश व आंधी-तूफान में कपड़ों को रख व अन्य कार्यक्रमों के लिए प्रयोग कर सकें। घाट की चाहरदीवारी नहीं होने से अक्सर लावारिस पशु कपड़ों को गंदा कर देते हैं। इसके अलावा, धोबी घाट की जमीन पर अन्य समाज के भी कार्यक्रम होने से धोबी समाज के लोग नाराज हैं। कहा कि हर समाज के लोगों को कल्याणी नदी के किनारे अपने पर्व, उत्सव व अन्य कार्यक्रम करने का पूरा अधिकार है, लेकिन जिस तरह धोब...