रुद्रपुर, जून 8 -- भूरारानी क्षेत्र स्थित आनंदम सोसाइटी में स्थानीय लोगों के विरोध के बाद शराब के सरकारी ठेके को तो बंद कर दिया गया है, लेकिन अब क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध शराब बिकने लगी है। लोगों का कहना है कि अवैध नशे का कारोबार करने वालों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। शाम के समय महिलाओं का घर से निकलना तक बंद हो जाता है। लोगों की मांग है कि अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। बताया कि सोसाइटी में असामाजिक तत्व दिनभर घूमते रहते हैं और लोगों के घरों में आए दिन चोरियां हो रही हैं। इसके अलावा सोसाइटी की सभी सड़कों की हालत दयनीय है। लोग आए दिन चोटिल हो रहे हैं। गंदे पानी की निकासी नहीं होने से भी परेशान हैं। बताया कि बरसात में जलभराव की वजह से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो जाता है। यहां लावारिस कुतों और गोवंशीय पशुओं का भ...