रुद्रपुर, जून 9 -- फुलसुंगा स्थित रॉयल ग्रीन सोसाइटी में नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी देरी से आती है, जिसकी वजह से ज्यादातर लोग आसपास के खाली प्लॉटों में कूड़ा फेंक रहे हैं। लोगों ने कहा कि कूड़ा गाड़ी को सुबह तय समय पर आना चाहिए। साथ ही सफाई कर्मचारी को लोगों का कचरा उठाकर गाड़ी में डालना चाहिए। कहा कि खुले में कूड़ा फेंकने से गंदगी का अंबार लग जाता है, जिससे आसपास बदबू फैलती है। साथ ही मक्खियों व मच्छरों के पनपने का खतरा रहता है। इसके अलावा यहां बिजली के पर्याप्त खंभे होने के बाद भी उन पर स्ट्रीट लाइटें नहीं लगी हैं। इसकी वजह से शाम के बाद सोसाइटी में अंधेरा रहता है, जिससे लोगों को आवाजाही में असुविधा होती है। यहां रहने वाले ज्यादातर लोग सिडकुल स्थित कंपनियों में कार्य करते हैं, जो अक्सर देर शाम के बाद घर लौटते हैं। सोसाइटी में एक...