रुडकी, दिसम्बर 25 -- खंजरपुर रोड पर एक टेलीकॉम कंपनी की ओर से डाली जा रही अंडर ग्राउंड लाइन के कारण जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। यह गड्ढे बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत निगम व जल संस्थान के अधिकारियों से की है। खंजरपुर तिराहे के समीप एक टेलीकॉम कंपनी की ओर से अंडरग्राउंड लाइन डालने का काम किया जा रहा है। लाइन के लिए सड़क पर गड्ढे खोदे जा रहे हैं। इससे गड्ढे लोगों के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं। घनश्याम सिंह, विनोद कुमार आदि का कहना है कि गड्ढों की वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...