रायबरेली, सितम्बर 13 -- बारिश से पूरे शहर की सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं। बड़े-बड़े गड्ढों के साथ ही इनमे जमा पानी लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। दूरभाष नगर के साथ बालापुर की कई जगहों पर तो सड़क का कुछ दूर का हिस्सा धंस गया है। इसमें वाहनों के फंसने से वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। यही स्थिति कमोबेश शहर की सभी सड़कों पर देखने को मिल रही है। शहर के अधिकतर मोहल्लों की सड़कें गड्ढों से भरी हुई हैं। रायबरेली। शहर के दूरभाष नगर और इसके पास के बालापुर एवं चर्तुभुजपुर में रहने वाले लोगों को बारिश से टूटी सड़कें परेशान कर रही हैं। लखनऊ-प्रयागराज हाइवे से सटे इन मोहल्लों को आने वाली मुख्य सड़क कई जगह धंस गई है। इनमें बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इससे आए दिन कोई न कोई वाहन फंस जाता है। सड़क की चौड़ाई कम होने व किनारे की पटरी के क्षतिग्रस्त होने के कारण यह...