रामगढ़, अगस्त 30 -- रामगढ़। देश आजाद हुए 79 वर्ष बीत गए, फिर भी जिले के कुछ हिस्सों में लोगों को आजतक शुद्ध पेयजल की समुचित सुविधा नहीं मिल सकी। आज भी लोग दूर-दराज से पानी लाकर या खरीदकर पानी पीने को मजबूर हैं। चाहें वो ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र हो। आज भी इन स्थानों में पानी के लिए जद्दो-जहद करना पड़ता है। बोले रामगढ़ टीम को छत्तरमांडु के वार्ड-32 के लोगों ने बताया कि आजतक एक भी घरों में नलों से पानी नहीं पहुंचा है। यहां के लोग अपने घरों में पीने के पानी के लिए अपने बगल के वार्ड-28 जाते हैं। लोगों को साफ पीने का पानी मिल सके इसलिए केंद्र सरकार ने राज्यों के साथ मिलकर 2019 में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना शुरुआत की थी। जिसका लक्ष्य 2024 तक हर घर तक साफ पीने का पानी मुहैया कराने का था। जिसके अंतर्गत सभी घरों में नल का कनेक्शन ...