रामगढ़, सितम्बर 11 -- भुरकुंडा। रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड का कुरसे गांव रेलवे ट्रैक की अव्यवस्था से जूझ रहा है। गांव की घनी आबादी, जहां पांच हजार से अधिक लोग रहते हैं के बीच से गुजरने वाला यह डबल रेलवे ट्रैक ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल बन चुका है। न रेलवे फाटक है, न अंडरपास और न ही ओवरब्रिज। नतीजा यह है कि लोगों को हर दिन जान जोखिम में डालकर ट्रैक पार करना पड़ता है। दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ अभियान में ग्रामीणों ने साफ कहा कि अब धैर्य की सीमा टूट रही है, सरकार को तुरंत ठोस कदम उठाना होगा। ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर सात दशक से संघर्ष कर रहे कुरसे और दर्जनभर गांव के ग्रामीणों ने सुविधाओं से वंचित है। आजादी के सात दशक से स्थानीय ग्रामीणों ने अंडरपास ओवरब्रिज और रेलवे फाटक बनवाने की मांग को लेकर गांव के ग्राम...