रामगढ़, अगस्त 28 -- गोला। गोला शहर के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की पीएचईडी की सारी व्यवस्था फेल हो गई है। लोगों के घर घर प्रतिदिन पानी सुलभ कराए जाने के लिए करोड़ों रुपये की लागत से 5 वर्ष पूर्व गोला प्रखंड कार्यालय परिसर में नल जल योजना के तहत जलमिनार का निर्माण कर विभिन्न टोला मोहल्ले में पाइपलाइन बिछाई गई थी। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ टीम को लोगों ने बताया कि करोड़ों की लागत से बिछाई गई पाइप लाइन व पानी की सप्लाई व्यवस्था से वे परेशान हैं। शहर के अधिकांश लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। एक ओर जहां सरकार हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए प्रयासरत है, वहीं करोड़ों खर्च कर बनीं जलमीनार शोभा की वस्तु बन कर रह गई है। शुद्ध पेयजल के लिए लालायित लोग जलमीनार बनने के बाद काफी आशान्वित थे। लेकिन विभागीय उदासीनता ने ग्रामीणों की उम्मीदों...