रामगढ़, नवम्बर 6 -- गोला। गोला रजरप्पा चौक के पास प्रत्येक शुक्रवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार का अस्तित्व धीरे धीरे खत्म होते जा रहा है। वर्तमान में साप्ताहिक बाजार समस्याओं की भेंट चढ़ चुका है। हिन्दुस्ता के बोले रामगढ़ टीम को लोगों ने बताया कि इस साप्ताहिक बाजार में सब्जी मंडी के अलावे कई तरह की दुकाने सजती थी। ग्रामीण इस बाजार से अपनी जरुरत का सामान खरीदते थे। चार दशक से लगने वाले इस साप्ताहिक बाजार का अब शायद ही कोई नाम भी नहीं लेता होगा। धीरे-धीरे इसका वजूद मिटता जा रहा है। गोला रजरप्पा चौक के पास पिछले चार दशक से लगने वाला साप्ताहिक शुक्रवार बाजार का अस्तित्व धीरे धीरे मिटते जा रहा है। यह साप्ताहिक शुक्रवार बाजार केशर ए हिन्द की लगभग ढाई एकड़ जमीन में फैला था। हालांकि कैसर-ए-हिंद की जमीन भारत सरकार या राज्य सरकार की संपत्ति मानी ...