रामगढ़, जुलाई 31 -- रामगढ़। रामगढ़ जिले के नईसराय-गिद्दी मार्ग पर स्थित हेसला रेलवे अंडरपास लोगों के लिए शुरू में बड़ी राहत लेकर आया था। रेलवे फाटक पर घंटों रुकने की समस्या से मुक्ति तो मिली, लेकिन अब यह सुविधा खुद एक बड़ी परेशानी बन चुकी है। अंडरपास में हर दिन नाली का गंदा पानी जमा होता है और बरसात के दिनों में यह जलजमाव घुटनों से ऊपर तक पहुंच जाता है। नतीजा पैदल चलना मुश्किल हो जाता है और वाहन तक फंसने लगते हैं। स्थानीय लोगों ने बोले रामगढ़ की टीम से बातचीत में अपनी नाराजगी जाहिर की और समाधान की मांग उठाई। लोगों ने कहा कि बरसात के दिनों में परेशानी और भी बढ़ जाती है। नईसराय गिद्दी मार्ग में स्थित हेसला रेलवे अंडरपास जहां से प्रतिदिन हैसला, सिरका, गिद्दी सहित आस पास दर्जनों गांव के हजारों लोग गाड़ियों से आना जाना करते हैं। जिसे बनाने के लि...