रामगढ़, सितम्बर 6 -- केदला। सड़क किसी भी देश, प्रदेश और गांव में विकास का पूरक होता है। लेकिन रामगढ़-बोकारो जिला को जोड़ने वाला लइयो करमाली टोला से लेकर तितरमरवा गांव तक लगभग डेढ़ किमी सड़क काफी जर्जर है। इस सड़क से पचमो पंचायत, इचाकडीह, लइयो उतरी, लइयो दक्षिणी, दनिया और तिलैया पंचायत के हजारों लोगों का आना-जाना लगा रहता है। लेकिन इसकी मरम्मत कराने के लिए किसी को चिंता नहीं है। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ कार्यक्रम में लोगों ने न सिर्फ अपनी समस्याएं साझा की बल्कि समाधान की भी मांग की।झारखंड राज्य को बने लगभग 25 वर्ष होने को है। दो अगस्त 2000 को भारत की संसद ने बिहार पुनर्गठन विधेयक पारित कर झारखंड राज्य का निर्माण किया। जिसके तहत 15 नवंबर 2000 को बिहार से 18 जिले के साथ झारखंड राज्य बना। जब बिहार से यह राज्य अगल बना तो यहां के लोगों ने नए ...