रांची, जुलाई 8 -- रांची, संवाददाता। नगर निगम के वार्ड नंबर 33 स्थित राधा व आनंद नगर में रहने वाली 25 हजार की आबादी 25 वर्षों से जलजमाव से परेशान है। हिन्दुस्तान के बोले रांची कार्यक्रम में लोगों ने बताया कि इलाके में जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के से थोड़ी देर की बारिश में पूरे इलाके में जलजमाव हो जाता है। गंदा पानी लोगों के घरों में चला जाता है। स्थानीय लोगों की मांग है कि नगर निगम अविलंब जलनिकासी की व्यवस्था करे। लोगों ने कहा कि कई इलाकों में बांस के सहारे बिजली के तार गुजरे हैं, जिससे जलजमाव वाले इलाके में खतरा बना रहता है। नगर निगम के वार्ड नंबर 33 स्थित राधा व आनंद नगर में रहने वाले स्थानीय लोग 25 वर्षों से जलजमाव, चोरी-छिनतई, बिजली के जर्जर तारों, पेयजल संकट, स्ट्रीट लाइट नहीं होने सहित अन्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। हिन्दुस्तान ...