रांची, दिसम्बर 18 -- रांची, संवाददाता। हिन्दुस्तान की ओर से बुधवार को वार्ड नंबर-14 के चुटिया इलाके में बोले रांची कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां की आबादी करीब एक लाख से अधिक है। बुनियादी सुविधाओं की कमी है। फिलहाल सबसे बड़ी समस्या जाम की है। उन्होंने कहा कि नगर निगम पूरे शहर में जगह-जगह से अतिक्रमण हटा रहा है, लेकिन चुटिया थाने के द्वारा जब्त वाहन सड़क पर पड़ा है, जिससे हर दिन जाम लगता है। कहा कि कनेक्टिंग फ्लाईओवर के निर्माण होने के कारण रूट डायवर्ट किया गया है। इससे सड़क चौड़ी होने के बावजूद यहां सुबह, दोपहर और शाम में वाहन रेंगते हैं, लेकिन इसे हटाने की पहल नहीं हो रही है। स्थानीय लोगों ने कहा कि मुख्य सड़क की लगभग स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी है, जिससे शाम होते ही जगह-जगह सड़क के किनारे नशेड़ियों और बदमाशों की अड्...