रांची, दिसम्बर 14 -- रांची, संवाददाता। हिन्दुस्तान के 'बोले रांची' कार्यक्रम में शनिवार को वार्ड संख्या-10 के लोगों का आक्रोश और पीड़ा खुलकर सामने आई। क्षेत्रवासियों ने कहा कि शहरी क्षेत्र में शामिल होने के बावजूद वार्ड के कई मोहल्ले आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। न पक्की सड़कें हैं, न नालियों की समुचित व्यवस्था और न ही नियमित पेयजल आपूर्ति, जिससे लोगों का दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। लोगों ने बताया कि गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है, जिससे दुर्गंध और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। वहीं, क्षतिग्रस्त पाइपलाइनों के कारण पानी की बर्बादी हो रही है, जबकि कई परिवार पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। शाम होते ही बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों के कारण इलाका अंधेरे में डूब जाता है, जिससे दुर्घटनाओं और असामाजिक गतिविधियों का खतरा बढ़ जाता है। लोगों ने कह...