रांची, सितम्बर 15 -- रांची, संवाददाता। राज्य की आधारभूत संरचना के लिए काम करने वाले अभियंता आज भी अनेक चुनौतियों से जूझ रहे हैं। हिन्दुस्तान के बोले रांची कार्यक्रम में सरकारी अभियंताओं ने कहा कि अभियंता आधुनिक तकनीक और प्रशिक्षण की कमी का सामना कर रहे हैं। प्रशासनिक और गैर तकनीकी कार्यों में लगाए जाने के कारण विकास कार्यों की गति प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण और रखरखाव से लेकर ग्रामीण कनेक्टिविटी, डिजाइन, क्रियान्वयन तथा विभागों के बीच समन्वय तक की चुनौतियां अभियंताओं के लिए रोजमर्रा की समस्या बन चुकी हैं। उन्होंने सरकार से इस पर पहल की अपील की। झारखंड समेत पूरे देश में सड़क और आधारभूत संरचना के निर्माण का सबसे बड़ा दायित्व लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अभियंताओं पर होता है। यही वह संवर्ग है, जिसकी तकनीकी विशेषज्ञ...