रांची, जनवरी 29 -- रांची, संवाददाता। रांची के बरियातू स्थित जोड़ा तालाब के समीप बसी इंद्रप्रस्थ और पीढ़ी टोला बस्ती आज उपेक्षा का शिकार है। यहां की करीब 15 हजार से अधिक की आबादी सड़क, पानी, बिजली और स्वच्छता जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए हर दिन संघर्ष कर रही है। वर्षों से स्थानीय निवासी अपनी समस्याओं को लेकर प्रशासन की चौखट पर दस्तक दे रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें केवल आश्वासनों से ही संतोष करना पड़ा है। हालात इतने विकट हो चुके हैं कि रोजमर्रा की जिंदगी एक चुनौती बन गई है। बरियातू स्थित जोड़ा तालाब के पास स्थित इंद्रप्रस्थ और पीढ़ी टोला बस्ती रांची के तेजी से विकसित हो रहे शहरी क्षेत्रों में शुमार की जाती है, लेकिन धरातल पर यहां की स्थिति गांव से भी खराब है। करीब 15 हजार से अधिक की आबादी वाली इस घनी बस्ती में रहने वाले लोग आज भी बुनियादी नाग...