रांची, दिसम्बर 21 -- रांची, संवाददाता। रांची नगर निकाय के वार्ड नंबर-20 में विकास के तमाम दावे जमीनी हकीकत से कोसों दूर नजर आ रहे हैं। इलाके की मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक की स्थिति इतनी जर्जर हो चुकी है कि वाहन चालकों का चलना दूभर हो गया है। सड़कों के साथ-साथ बिना स्लैब की खुली नालियां बच्चों और बुजुर्गों के लिए खतरनाक साबित हो रही हैं, जिनमें गिरकर आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं। हिन्दुस्तान के 'बोले रांची' कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों का दर्द छलक पड़ा। निवासियों ने बताया कि बुनियादी ढांचे की बदहाली के साथ अब सुरक्षा भी एक बड़ा सवाल बन गई है। इलाके में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था न होने के कारण शाम होते ही चारों ओर अंधेरा पसर जाता है, जिसका फायदा उठाकर असामाजिक तत्व चोरी और छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बदहाल ड्रेनेज सिस्टम और अ...