मैनपुरी, जून 12 -- ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए सरकार खजाना खोलने की बात कर रही है। ग्राम पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए बजट भी जारी किया जा रहा है। मनरेगा जैसे योजना के जरिए ग्रामीण विकास की तस्वीर बदलने के दावे भी हो रहे हैं। मगर सुल्तानगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत उधमपुर नरैनी का हाल किसी को नजर नहीं आ रहा। इस ग्राम पंचायत की बदहाली लगातार बढ़ रही है। जगह-जगह फैली हुई गंदगी और जलभराव गर्मी के इस मौसम में यहां के लोगों को बीमार कर रहा है। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद के दौरान यहां के लोगों ने कहा कि सरकार के अफ़सर सिर्फ यहां आकर यहां की बदहाली को एक नजर देख ले। यहां की बदहाली की पूरी कहानी उन्हें खुद ही पता चल जाएगी। अफसर इस क्षेत्र को नजरअंदाज कर रहे है यही वजह है कि यहां के विकास के लिए भी कोई प्रयास नहीं हो पा रहे। सुल्तानगंज ब...