मैनपुरी, अगस्त 25 -- जागीर ब्लॉक की ग्राम पंचायत इलावास, जिसकी आबादी लगभग 10 हजार है और 5600 मतदाताओं ने यहां मतदान किया था, विकास की उम्मीदों के साथ आगे बढ़ रही है। ग्राम प्रधान कांती देवी ने कई कार्य शुरू कराए, लेकिन बजट की कमी से अधिकतर कार्य अधूरे पड़े हैं। मुख्य मार्ग की बदहाली, जल जीवन मिशन की अधूरी टंकी, बिजली व सफाई की अव्यवस्था, श्मशान घाट का अभाव और स्कूलों के आसपास गंदगी जैसी समस्याएं ग्रामीणों के सामने प्रमुख रूप से बनी हुई हैं। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में युवाओं ने रोजगार व खेल सुविधाओं की मांग उठाई है तो वहीं बरतिया गांव में आवारा जानवरों का आतंक भी बड़ा संकट है। ग्रामवासी सरकार और विभागों से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि बजट मिलते ही सभी अधूरे कार्य पूरे होंगे और पंचायत विकास की नई दिशा पकड़ सकेगी। जागीर ब्लॉक की ग्राम पंचा...