मैनपुरी, अक्टूबर 29 -- ब्लॉक घिरोर की ग्राम पंचायत नगला सावज में चार हजार की आबादी आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। गांव में न श्मशान घाट बना है, न बरातघर, और न ही स्वास्थ्य केंद्र। जिसके चलते ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में ग्रामीणों ने दर्द व्यक्त करते हुए कहा कि न तो इलाज करा पा रहे हैं और न ही शवों का सम्मान से अंतिम संस्कार कर पा रहे हैं। जल जीवन मिशन के तहत सड़कों की खुदाई के बाद काम अधूरा छोड़ दिया गया, जिससे आवागमन कठिन हो गया है। सफाई व्यवस्था बदहाल है, बिजली के खंभों पर लाइटें नहीं जलीं, और जलभराव हर बरसात में परेशानी बनता है। सरकार से उम्मीद जताई है कि बजट उपलब्ध कराकर अधूरे कार्य पूरे कराए जाएं। गांव के विकास की उम्मीदें अभी बाकी हैं, बस सरकार के सहयोग और प्रशासनिक तत्परता की ...