मैनपुरी, नवम्बर 23 -- जनपद के सुल्तानगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत माया चंद्रपुर आज समस्याओं के बोझ तले दबकर कराह रही है। गांव की आबादी चार हजार से अधिक है, लेकिन मूलभूत सुविधाओं के अभाव ने यहां के लोगों का जीवन मुश्किल बना दिया है। जल जीवन मिशन की अधूरी टंकी पिछले दो वर्षों से खड़ी है, सड़कों को खोदकर छोड़ दिया गया, और पेयजल सपनों जैसा हो गया है। स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण बीच में रुक जाने से बीमारों का इलाज भाग्य के भरोसे है। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में ग्रामीणों ने बताया कि सफाई व्यवस्था बदहाल है, कूड़े के ढेरों से बीमारियां फैल रही हैं। न श्मशान घाट बना, न बरातघर तैयार हुआ-गरीब परिवार हर मोड़ पर संघर्ष कर रहा है। आवारा जानवर किसानों की रातें छीन रहे हैं। अधूरी सड़कों, टूटी व्यवस्थाओं और अनसुनी शिकायतों ने ग्रामीणों में गहरा क्षोभ पैद...