मैनपुरी, दिसम्बर 14 -- ब्लॉक बेवर की ग्राम पंचायत दौदापुर आज विकास और अव्यवस्थाओं के बीच झूलती हुई दिखाई दे रही है। लगभग साढ़े चार हजार की आबादी वाली इस पंचायत में ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सड़क, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता जैसे जरूरी विषयों पर योजनाएं तो बनीं, लेकिन उनका क्रियान्वयन अधूरा रह गया। जल जीवन मिशन के नाम पर कई कार्य शुरू हुए, मगर बीच में ही छोड़ दिए गए, जिससे गांव की सड़कों से लेकर पेयजल व्यवस्था तक चरमरा गई। श्मशान घाट, बरात घर, स्वास्थ्य केंद्र और खेल मैदान जैसी आवश्यक सुविधाएं आज भी केवल प्रस्तावों तक सीमित हैं। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में ग्रामीणों ने बताया कि यदि समय रहते योजनाएं पूरी होतीं और प्रशासनिक निगरानी मजबूत होती, तो गांव की तस्वीर कुछ और होती। आज दोदापुर के लोग उम्मीद...