मैनपुरी, सितम्बर 13 -- मैनपुरी। नगला मनी के लोग लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। सभासद चुनने के बाद वार्ड वासियों की उम्मीद थी कि सड़कों, जल निकासी, सफाई व्यवस्था और अन्य कार्यों में तेजी आएगी। मगर बजट की कमी और ठेकेदारों की लापरवाही के चलते विकास कार्य अधर में लटके हुए हैं। पेयजल की बड़ी समस्या है। लगाए गए दस सरकारी हैंडपंपों में से तीन लंबे समय से खराब पड़े हैं। मरम्मत न होने से लोग स्वच्छ पानी के लिए परेशान हैं। इसके अलावा नगर पंचायत द्वारा लगाया गया वाटर कूलर भी महीनों से खराब पड़ा है। ऐसे में ग्रामीणों ने हैंडपंपों और वाटर कूलर की तत्काल मरम्मत की मांग की है। प्रकाश व्यवस्था भी अधूरी है। कुछ पोलों पर ही लाइटें लगी हैं, जबकि अधिकांश गलियां अंधेरे में डूबी रहती हैं। इससे सुरक्षा और आवागमन दोनों प्रभावित होते हैं। सफाई व...