मैनपुरी, जुलाई 15 -- ब्लॉक जागीर की ग्राम पंचायत टिकसुरी, जिसकी आबादी लगभग दो हजार और मतदाता संख्या 1200 है, विकास की दिशा में निरंतर प्रगति कर रही है। पहले यह पंचायत कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित थी, लेकिन वर्तमान ग्राम प्रधान द्वारा अनेक योजनाओं को धरातल पर उतार कर बदलाव की शुरुआत की गई। जल जीवन मिशन से लेकर रोशनी व्यवस्था, खेल मैदान और श्मशान घाट तक कई पहल किए गए हैं। हालांकि, कुछ कार्य अधूरे हैं जो ग्रामीणों के लिए अभी भी समस्या बने हुए हैं। ग्रामीणों की मांग है कि लंबित कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कराया जाए और मूलभूत सेवाओं को और बेहतर किया जाए। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र की कमी, कच्ची सड़कें और अधूरी जल परियोजना जैसी समस्याएं अभी भी मौजूद हैं। टिकसुरी ग्राम पंचायत में व...