मैनपुरी, दिसम्बर 25 -- बेवर ब्लॉक की ग्राम पंचायत बझेरा में कागजों में भले ही विकास तेज दिखता हो, लेकिन जमीनी पर विकास की गति काफी मंद है। लगभग 8000 की आबादी वाली इस पंचायत में ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं को संघर्ष कर रहे हैं। पानी, शिक्षा, स्वच्छता, सड़क, रोशनी और स्वास्थ्य जैसी आवश्यकताएं अधूरी पड़ी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रयास किए गए, काम शुरू भी हुए, पर काम बीच में ही अधूरे छोड़ दिए गए। कई जगह निर्माण वर्षों से लटका हुआ है तो कहीं सुविधाएं नाममात्र की हैं। बच्चों की पढ़ाई खुले आसमान के नीचे हो रही है, पानी की टंकी बनी नहीं, सड़कें खुदी पड़ी हैं। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी के संवाद में ग्रामीणों ने बताया कि समय रहते इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया तो बझेरा विकास की राह में पिछड़ सकता है। सरकार को चाहिए कि जिम्मेदार विभागीय अधिकार...