मैनपुरी, जनवरी 5 -- जनपद की कुरावली ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत नगला ऊसर, जिसकी आबादी लगभग 4500 है, आज बुनियादी सुविधाओं के अभाव में गंभीर समस्याओं से जूझ रही है। विकास योजनाएं कागजों पर तो दिखाई देती हैं, लेकिन जमीनी हकीकत में अव्यवस्थाएं ग्रामीणों की पीड़ा बढ़ा रही हैं। जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही साफ झलक रही है। सड़कें टूटी पड़ी हैं, पानी की पाइपलाइन लीकेज कर रही है, स्वास्थ्य सेवाएं ठप हैं और सामाजिक ढांचा कमजोर होता जा रहा है। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में ग्रामीणों ने बताया कि कई ऐसी समस्याएं हैं, जिन्हें ग्राम प्रधान की सक्रियता और नियमित निगरानी से समय रहते सुधारा जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब ग्रामीणों को रोजमर्रा की जिंदगी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रह...