मैनपुरी, अक्टूबर 7 -- ब्लॉक घिरोर की ग्राम पंचायत अचलपुर में विकास कार्यों की रफ्तार बेहद सुस्त है। 6000 की आबादी वाली इस पंचायत में ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं के अभाव से त्रस्त हैं। जल जीवन मिशन के अधूरे कार्य, टूटी सड़कें, सफाई व्यवस्था की बदहाली, प्रकाश व्यवस्था में कमी और खेल व लाइब्रेरी जैसी सुविधाओं का न होना ग्रामीणों के आक्रोश का कारण बना हुआ है। हिन्दुस्तान के बोले मैनपुरी संवाद में ग्रामीणों ने कहा कि शिकायत करने के बाद भी प्रशासन और जिम्मेदार विभाग ध्यान नहीं देते। ग्राम प्रधान भी इन समस्याओं से किनारा कर लेता है। अधूरे कार्य और लापरवाही ने गांव के विकास की तस्वीर धुंधली कर दी है। ग्रामीणों ने सरकार से गुहार लगाई है कि उनकी समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान देकर ठोस कदम उठाए जाएं ताकि गांव में विकास की रफ्तार तेज हो और लोगों को राहत मिल...