मेरठ, दिसम्बर 13 -- शहर के बीच कुछ इलाकों के लोग आज भी गांवों से बदतर स्थिति में जीवन जी रहे हैं। गंदगी का अंबार, नालियों में बहता मैला और पीने के पानी की समस्याएं अब भी कई क्षेत्रों के लोगों को सता रही हैं। पश्चिमी ब्रह्मपुरी में माता का बाग क्षेत्र स्थित बागड़ियान मोहल्ला शौचालय जैसी मूलभूत सुविधा से जूझ रहा है। जो वर्षों पहले बने शौचालय का पुनर्निर्माण और क्षेत्र में गंदगी से छुटकारा चाहते हैं। इस पूरे इलाके में नालियों के गंदे पानी की निकासी का कोई खास इंतजाम नहीं है। बल्कि क्षेत्र में मौजूद खाली जगह पर इलाके का गंदा पानी भरता है। जो संक्रमण का बड़ा कारण बन सकता है। मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहे माता का बाग के लोगों को समाधान चाहिए। शहर में विकास के बीच कुछ ऐसे इलाके भी हैं जहाँ लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। पश्च...