मेरठ, जनवरी 12 -- मेरठ। लिसाड़ी रोड और खत्ता रोड के बीच मौजूद रशीद नगर इलाके में दर्जनों गलियां हैं और हजारों की संख्या में लोग रहते हैं। जहां गलियों में नालियां गंदगी से अटी रहती हैं और खाली जगह मानों खत्ता घर बन गए हैं। कूड़ा उठाने वाला कोई आता नहीं है और गंदगी नालियों में बहती है। खंभों की हालत जर्जर हो गई है और बिजली के तारों को लोगों ने रस्सी से बांधकर रखा है, ताकि कोई हादसा ना हो। इस इलाके में नालियां चोक होती हैं तो उनका गंदा पानी रास्तों पर भर जाता है। जिससे कीचड़ और गंदगी फैल जाती है। खत्ता रोड को लिसाड़ी रोड से कनेक्ट करने वाला रास्ता दो वार्डों के बीच फंसा पड़ा है, जिसके हालात बदतर हैं। रात में स्ट्रीट लाइटें जलती नहीं हैं और अंधेरे में कुत्ते काटने को आते हैं। क्षेत्र के लोग इन सभी समस्याओं से निजात चाहते हैं, ताकि लोग सुकून स...