मेरठ, दिसम्बर 21 -- मेरठ। शहर के पुराने इलाके जहां विकास तो हुआ, लेकिन समस्याएं आज भी बरकरार हैं। शहर के बीच मौजूद माधो नगर भी इन्हीं इलाकों में से एक है। जहां सभी गलियों में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगी हैं, लेकिन उनको बार-बार कोई ना कोई उखाड़ डालता है। कभी गैस लाइन वाले तो कभी सीवर लाइन वाले। जिससे पूरी सड़क बदहाल स्थिति में पहुंच जाती है। वहीं इन इलाकों में सफाई और निकासी की व्यवस्था एकदम ठप है। नालियों में गंदगी बहती रहती है, और सीवर लाइन चोक पड़े हुए हैं। ऊपर से कुत्ते और बंदरों का आतंक रहता है। जिनसे लोग काफी परेशान हैं और इन समस्याओं से छुटकारा चाहते हैं। शहर के पुराने इलाकों में गिने जाने वाले माधो नगर की तस्वीर भले ही विकास की कहानी कहती हो, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट है। नगर निगम के 67 नंबर वार्ड में आने वाला यह इलाका, जहां 900...