मेरठ, सितम्बर 1 -- मेरठ। जागृति विहार स्थित प्राचीन मां मंशा देवी मंदिर आस्था का वह केंद्र है, जहां हर रविवार हजारों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। नवरात्र के दौरान यह संख्या लाखों तक पहुंच जाती है। मंदिर के आसपास गढ़ रोड से लेकर कालियागढ़ी तक का पूरा बाजार, जिसमें बड़ी संख्या में दुकानें हैं, श्रद्धालुओं की रौनक से गुलजार हो उठता है। परंतु अफसोस की बात यह है, कि जिस बाजार से श्रद्धालु अपनी आस्था और खुशियों के लिए खरीदारी करते हैं, वही बाजार आज बदहाली का शिकार है। सड़कें जर्जर हैं और नालियां गंदगी से अटी रहती हैं। मां मंशा देवी व्यापार संघ को सड़क निर्माण और बुनियादी सुविधाओं की दरकार है। नगर निगम के वार्ड नंबर 18 में जागृति विहार स्थित प्राचीन मां मंशा देवी मंदिर के आसपास करीब 115 दुकानें हैं। यहां व्यापारियों का मां मंशा देवी व्यापार...