मेरठ, अगस्त 27 -- मेरठ। मेरठ शहर में विकास की रफ्तार तेज होती जा रही है। रैपिड के साथ मेट्रो भी कुछ दिनों में अपनी स्पीड पकड़ ही लेगी। लेकिन बदहाली के आंसू बहा रही शहर की पॉश कॉलोनियां खुद के उद्धार का इंतजार कर रही हैं। कोई एमडीए एप्रूव्ड है, तो कोई आवास विकास की कॉलोनी है। जो खुद को नगर निगम के हैंडओवर किए जाने का इंतजार कर रही है। साथ ही यहां की जर्जर सड़कें और गंदगी की समस्या कॉलोनियों के लिए अभिशाप बन गई हैं। इन कॉलोनियों के लोग नालियों में बहती गंदगी और निकासी की बेहतर व्यवस्था चाहते हैं। किला परीक्षितगढ़ रोड पर मेरठ विकास प्राधिकरण से अधिकृत और वार्ड नंबर 17 में मौजूद कॉलोनी कोरल स्प्रिंग के लोग आजकल यहां की बदहाली को लेकर परेशान हैं। जहां 400 से ज्यादा मकान हैं और करीब इतने ही परिवार रहते हैं। इस कॉलोनी के गेट से एंट्री करते हैं, ...