मेरठ, जून 12 -- दिल्ली रोड पर रोडवेज बस अड्डे से थापरनगर होते हुए बच्चा पार्क की तरफ जाने वाला रास्ता आजकल पुलिया निर्माण के कारण बंद पड़ा है। जो कभी हजारों लोगों की रोज़मर्रा की जिंदगी की डगर हुआ करता था, अब वहां करीब डेढ़ महीने से आवागमन लगभग रुका हुआ है। रोडवेज बस अड्डे के पीछे से निकलता यह मार्ग न केवल आवागमन का केंद्र बिंदु है, बल्कि यहां से स्कूल के बच्चे, ऑफिस के कर्मचारी, मंदिरों में दर्शन को जाने वाले श्रद्धालु और सैकड़ों राहगीर रोज गुजरते थे। हालांकि इसके बनने से लोगों का आवागमन सुलभ हो जाएगा, लेकिन इसकी मियाद कब तक पूरी होगी, यह अभी तय नहीं है। रोडवेज बस अड्डा और वर्कशॉप के बीच से थापर नगर की ओर जाने वाले रास्ते से होकर करीब 10 हजार से अधिक लोग रोज गुजरते थे। यह रास्ता दिल्ली रोड पर रोडवेज बस अड्डे तक पहुंचने के लिए दोपहिया वाह...