मेरठ, मई 27 -- ऐतिहासिक नौचंदी मेले का होली के बाद दूसरे रविवार को उद्घाटन होता है। लेकिन इस बार मेला लगने में काफी देर हो गई। दूसरा मेले में आए दुकानदारों को मौसम की मार से काफी नुकसान उठाना पड़ा। सोमवार को मेला नाैचंदी का शुभारंभ हो गया लेकिन यहां के दुकानदारों का कहना है कि देर से शुरू हुए इस मेले में उन्हें कम ही दिन कारोबार करने को मिलेंगे। आने वाले दिनों में मौसम के कारण परेशानी भी उठानी पड़ सकती है। उन्होंने मेले में सुविधाएं बढ़ाने के साथ मेला अविधि भी बढ़ाने की मांग की है। नौचंदी मेले को जानने के लिए मेले से संबंध रखने वाले लोगों से हिन्दुस्तान बोले मेरठ टीम ने संवाद किया। मेले के देरी से लगने और व्यवस्थाओं में बदलाव को लेकर लोगों के मन की बात को जाना। नौचंदी मेले को लेकर लोगों का कहना है कि मुगलकाल से चले आ रहे नौचंदी मेले की व्...