मेरठ, सितम्बर 10 -- मेरठ। कंकरखेड़ा क्षेत्र में नंगलाताशी गांव से सटा सैनिक विहार इलाका एमडीए की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। सालों पहले बसे इस इलाके की सड़कें अब बदहाल हो चुकी हैं। गंदगी से अटी नालियां और घरों में पहुंच रहे गंदे पानी से लोग जूझ रहे हैं। नगर निगम को हैंडओवर होने के बावजूद इस पूरे इलाके में बदहाली का ऐसा आलम है, कि लोग सड़कों पर चल भी नहीं सकते। नालियों से लेकर सड़कों तक गंदगी भरी पड़ी है। यहां के लोग अब जर्जर हो चुकी सड़कों का निर्माण और पीने के साफ पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं चाहते हैं। कंकरखेड़ा क्षेत्र में नगर निगम के वार्ड नंबर 41 में मौजूद सैनिक विहार योजना सन 1999 शुरू थी। नंगलाताशी गांव के पास में बनी यह योजना विस्तार लेती गई और इसमें अच्छे खासे मकान बने। इसके बी-पॉकेट में करीब एक हजार मकान हैं। वहीं ईडब्ल्यू...